'मि.योगी' का जायका ख़राब करेगा -वाट्स योर राशि'




आज हमारे अगल-बगल के सिनेमाघरों में हाई-फाई निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की 'वाट्स योर राशि' रिलीज हो गयी है..जैसा कि शुरूआती सिनेडियों ने बताया है ,लगता है आशुतोष इस बार बिना वजह फिल्म बना बैठे हैं.'...राशि' का नाम पहली बार सुनते ही दूरदर्शन के बहुचर्चित धारावाहिक 'मि.योगी' की याद आगई थी,और साथ ही यह आशंका भी कि कहीं उस क्लासिक सीरियल का बंटाधार न हो जाये.ऐसी आशंका वाजिब थी क्योंकि मि.योगी की कहानी भी लगभग यही थी कि एक बांका सजीला नौजवान अमेरिका से अपने लिए एक अदद कन्या विवाह हेतु ढूँढने इंडिया आता है और हर एक लड़की के साथ उसका जो साक्षात्कार होता है उससे कॉमिक सिचुएशन बनती है और वह भी बिना किसी मुहँ-बिचकाऊ ऐक्टिंग अथवा फूहड़ संवादों के.यही इस धारावाहिक की जान थी जो इसे क्लासिक बना गयी.एन आर आई भारतीय की भूमिका तब के चर्चित टीवी कलाकार मोहन गोखले ने निभाई थी.बहरहाल,'वाट्स योर राशि की कथा तो वैसी नहीं पर आशुतोष अतिशय प्रयोगधर्मी डाईरेक्टर तो नहीं ही हैं ना उन्हें ऐसे प्रयोगों में कूदना था बिना किसी धाँसू तैयारी के.आशुतोष बड़े निर्देशक हैं वह बड़े कलाकारों को लेकर फिल्म बनाते हैं.बड़े बजट की फिल्म बनाते हैं.बड़ी महाकाव्यात्मक ऊँचाईयों(?)वाली कथाओं को अपनी फ़िल्मी कथा बनाते हैं.हर बार उनका नायक महा(बड़ा)अभिनेता होता है मसलन-आमिर खान,शाहरुख़ खान,ह्रितिक रोशन,फिर ऐसे में इस कथा में हरमन बेचारा तो छोटा ही ठहरा..खैर अपना क्या है एक और फिल्म लग गयी इस हफ्ते इसका भी आस्वाद तो होना ही था...सिनेडियों को तो सिनेमा का बहाना चाहिए..

Comments

हाँजी! हम भी सहमत है ! ये फिल्म मि योगी का जायका खराब करेगी !

Popular posts from this blog

विदापत नाच या कीर्तनिया

लोकनाट्य सांग

लोकधर्मी नाट्य-परंपरा और भिखारी ठाकुर : स्वाति सोनल